जौनपुर ।
लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे लोगों से वसूला गया हजारों रुपए जुर्माना शुल्क।
लॉकडाउन के दौरान पुलिस आई एक्शन में सख्ती बरतते हुए शनिवार को कई वाहनों का ई चालान काटा गया। तीन दर्जन से अधिक वाहनों को रोककर वसूला गया हजारों रुपए का लॉकडाउन उल्लंघन के तौर पर जुर्माना शुल्क।
शनिवार को उपजिलाधिकारी कौशलेंद्र मिश्र ,क्षेत्राधिकारी विजय सिंह ,प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन ,वरिष्ठ उप निरीक्षक सुरेंद्र कुमार दुबे ,उप निरीक्षक रविंद्र गुप्ता, भारी मात्रा में आरक्षीगणों के साथ मड़ियाहूं गांधी तिराहा, ददरा बाईपास, बेलवा बाजार सहित पूरे क्षेत्र में लॉक डाउन का पालन कराने को लेकर उल्लंघन कर रहे लगभग 40 से अधिक वाहनों का चालान काट कर 20,000 से अधिक जुर्माना शुल्क वसूला गया। इसी क्रम में लगभग एक दर्जन वाहनों का चालान भी काटा गया। तथा लॉकडाउन के दौरान उसका उल्लंघन कर दुकान खोलने पर 3 लोगों को पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर उनका भी चालान कांटा गया। इस दौरान वाहन चालकों में , दुकानदारों तथा पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मची रही। क्षेत्राधिकारी विजय सिंह द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया और लोगों से अपील किया गया कि वह अपने घरों में ही रहे , अनावश्यक इधर - उधर न घूमे। और बताया गया कि लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा और इसी प्रकार जुर्माना शुल्क वसूला जाएगा।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
COMMENTS