जौनपुर।
ट्रक का टायर फटने से ट्रक पलटा।
मड़ियाहूं जलालपुर मार्ग पर मड़ियाहूं कोतवाली अंतर्गत टेकारडिह गांव में बालू से लदा ट्रक पलट गया। जिससे भीषण दुर्घटना होते होते बची ।घटना के बारे में बताया जाता है। कि बालू लदा ट्रक मड़ियाहूं से जलालपुर की तरफ जा रहा था । कि टेकारडीह ग्राम के पास ट्रक पहुंची उसका टायर भीषण धमाके के साथ फट गया। जिससे चालक उस पर नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित होकर ट्रक सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया। जिससे ड्राइवर को हल्की-फुल्की चोटें आयी। सुखद बात यह रही कि घटना में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS