जौनपुर।
लूट का पीड़ित रपट के लिए दौड़ रहा थाने दर्ज नहीं हो रहा रपट।
मड़ियाहूं कोतवाली में गरीब व असहाय के लिए पुलिस का कोई मतलब नहीं है। यह सिर्फ दबंगों पैसे वालों की सुनती है। 2 जुलाई से पीड़ित कोतवाली का चक्कर लगा रहा है। पुलिस पीड़ित पर ही सुलह का दबाव बना रही है ।मडुवाडीह थाना क्षेत्र के बउलिया गांव निवासी प्रमोद कुमार सरोज ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया कि वह 1 जुलाई शाम को अपने ननिहाल जोगापुर निवासी साहब लाल सरोज के घर गया था। वहां से वह अपने बुआ के गांव सोइथा गया ।वहां से शाम 6:00 बजे अपने फुफेरे भाई के साथ वापस जोगापुर आ रहा था ।वह जैसे ही सराय कालिदास गांव के पास पहुंचा था कि एक बाइक पर सवार दो बदमाश पहुंचे और ओवर टेक कर बाइक रोक लिया तथा उसके गले से सोने की चेन व ₹500 छीन लिए ।विरोध करने पर वहां 5 लोग और पहुंच गए और उसकी लात घूसो से पिटाई किया ।पीड़ित का कहना है कि नामजद तहरीर देने के बाद भी पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही है ।बल्कि पीड़ित से ही सुलह का दबाव बना रही है ।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन ने बताया कि मामला मारपीट का है। छिनैती नहीं हुई है। जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS