जौनपुर।
चेकिंग कर रहे पुलिस वालों को धक्का देकर भाग रहे युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
[post_ads]
मड़ियाहूं कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कस्बा मड़ियाहूं के शिवाजीनगर में आज शुक्रवार की दोपहर शासन के निर्देशों का पालन करते हुए ।बिना मास्क टहल रहे लोगों को तथा बिना मास्क मोटरसाइकिल चालकों का चालान कर रहे थे। कि उसी समय मिर्जापुर की तरफ से आ रहे एक मोटरसाइकिल पर दो युवक बिना मास्क के आ रहे थे। जिन्हें पुलिस रोकना चाही । तो उन दोनों ने पुलिस को धक्का देकर भागना चाहा । पुलिस ने दोनों युवकों को दौड़ाकर पकड़ लिया और उनका चालान शांति भंग की धारा के अंतर्गत कर दिया। दोनों युवकों का नाम वीरेंद्र कुमार निवासी सेऊर व शिव शंकर निवासी लोरिका जमालपुर थाना मड़ियाहूं बताया गया।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS