जौनपुर।
तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को मारी जोरदार टक्कर।
मड़ियाहूं कोतवाली अंतर्गत मड़ियाहूं भदोही मार्ग पर सीर गांव के बसुही नदी पुल पर बने ब्रेकर पर स्कूटी सवार दो बहनों को ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर एक बहन की हालत गंभीर चोटें आने के कारण ज्यादा खराब है, दूसरे को हल्की चोटें आई।
बताया जाता है कि सोमवार को दोपहर रामनगर विकासखंड के सरौना गांव निवासी नीतू श्रीवास्तव और सुप्रिया दोनों बहने स्कूटी से किसी कार्यवश मड़ियाहूं गई थी। मड़ियाहूं से लौट कर वापस घर जा रही थी । वह ज्यो ही सीरिया बसुही नदी पुल से आगे ब्रेकर के पास पहुंची और स्कूटी चला रही सुप्रिया थोड़ी धीमी हुई तो पीछे से तेज रफ्तार से जा रहे ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दिया। टक्कर मारते ही स्कूटी लेकर दोनों बहने बीचो बीच सड़क पर जा गिरी। आसपास के लोगों ने दोनों बहनों को सड़क से हटाया और भाग रहे ट्रक चालक को दौड़ाकर पकड़ लिया और जमकर पिटाई की बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया ।दोनों बहनों को पुलिस उठाकर कोतवाली लाई जहां से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं ले गई। सुप्रिया का पैर टूट जाने के कारण डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जिलास्पताल रेफर कर दिया और बड़ी बहन नीतू को प्राथमिक उपचार करने के बाद घर जाने की सलाह दिया है। पुलिस ने ट्रक चालक राजकुमार यादव निवासी बेलकठा और ट्रक को गिरफ्तार कर थाने ले गई। और उचित कार्रवाई कर रही है।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS