जौनपुर।
4 दिन से लापता 5 वर्ष की बच्ची का शव नाली में गांव में फैली सनसनी।
नेवढिया थाना अंतर्गत आदिपुर गांव में 15 जुलाई 2020 की शाम से 5 वर्षीय बच्ची शाम से लापता थी इसकी सूचना बच्ची के परिजनों ने लिखित तौर पर आना नेवढिया को दी थी। थाना अध्यक्ष द्वारा लापता का मुकदमा दर्ज कर कर कार्रवाई की जा रही थी ।कि अचानक 18 जुलाई 2020 की सुबह बच्ची का शव नाले में मिलने से पूरे गांव एवं अगल बगल में हड़कंप मच गई इसकी सूचना थानाध्यक्ष नेवढिया मयफोर्स मौके पर पहुंचे मौके पर पहुंचकर इसकी सूचना अपने उच्चाधिकारियों को तत्काल दिया जिसके पश्चात क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं विजय सिंह कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मड़ियाहूं के साथ मयफोर्स मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु जनपद जौनपुर भेज दिया गया। घटना के बारे में परिजनों से पूछने पर उन्होंने बताया कि मेरी बेटी 15 जुलाई 2020 की शाम से गायब थी। जिसकी सूचना थाना नेवढिया को दी गई थी तथा आज सुबह बच्चे खेल रहे थे कि पंपसेट के नाले के साइफन में बच्ची का पैर दिखाई दिया। तब बच्चे शोर मचाने लगे। उनके शोर सुनकर हम लोग और ग्रामीण नाली के पहुंचे तो हम लोगों ने तुरंत थाना नेवढिया को इसकी सूचना दी । थाना द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया। तथा परिवार के लोगों ने यह भी बताया कि हम लोगों को आशंका है कि बच्ची के साथ दुष्कर्म भी किया गया है ।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिभुवन सिंह द्वारा मौके का मुआयना किया गया और बताया गया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर उचित धाराओं में मुकदमा को तरमीन कर के नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी और दोषी अभियुक्तों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके कठोर से कठोर दण्ड दिलाया जाएगा।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS