जौनपुर ।
उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं द्वारा कड़ी कार्यवाही करते हुए दो लोगों को भेजा गया जिला जेल।
[post_ads]
बरसठी थाना अंतर्गत कटवार धरिकापुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर 13 जुलाई 2020 को हुए मारपीट में थाना बरसठी द्वारा शिव शंकर, दिलीप गिरी व अरविंद का 151 में चालान कर उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं के यहां भेजा गया था। जिसमें उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं द्वारा दिलीप और अरविंद दो लोगों का जमानत खारिज कर उन्हें जिला कारागार जौनपुर भेज दिया गया।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS