जौनपुर।
आज आई रिपोर्ट में अब तक के सबसे उच्च शिखर पर पहुंचा कोरोना स्कोर ।
मंगलवार को आयी रिपोर्ट में अब तक के आने वाले सारे लिस्ट में सबसे बड़ी सूची 188 करोना संक्रमित मरीजो की दर्ज कि गई हैं । जो कि अब तक की आने वाले कोरोना संक्रमित मरीज सबसे ज्यादा मुंगराबादशाहपुर ब्लॉक में जांच के उपरांत 51 कोरोना संक्रमित गए उसके बाद में
शाहगंज में 37,
जौनपुर सदर शहरी क्षेत्र में 34,
जलालपुर में 20 ,
खुटहन में 9 ,
बदलापुर में 9 ,
बख्शा व करंजाकला में 7—7, डोभी 4,
मुफ्तीगंज व केराकत में 2—2,
मछलीशहर, धर्मापुर, सिरकोनी, रामपुर व बरसठी में 1—1,
जौनपुर ग्रामीण 1 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
[post_ads]
कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए शासन और प्रशासन के साथ-साथ अब आम जनता को भी ध्यान देने की जरूरत है । सावधानी बरतने की भी जरूरत है । क्योंकि कोरोना का मात्र एक ही इलाज है । की भीड़ भाड़ इलाकों में न जाये। मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग करें ।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS