जौनपुर।
सपा कार्यकर्ताओं ने लॉकडाउन के दौरान स्कूलो द्वारा फीस वसूली का किया विरोध।
मड़ियाहूं कस्बे में मड़ियाहूं डाकबंगला से तहसील मुख्यालय तक पैदल चलकर सपा कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। इसका नेतृत्व मुख्य रूप से राजवीर यादव सपा नेता ने किया। जिसे सफल बनाने के लिए रामनगर के पूर्व ब्लाक प्रमुख कैलाश नाथ यादव के साथ दर्जनों सपा कार्यकर्ताओं के सहयोग से पूर्ण किया। धरना निकालने का मुख्य कारण "स्कूल नहीं तो फीस नहीं" के साथ नारा लगाते हुए तहसील प्रांगण में 30 मिनट तक उप जिलाधिकारी मड़ियाहूं कौशलेंद्र मिश्र के कार्यालय के बाहर खड़े रहे तथा उप जिलाधिकारी के ना मौजूदगी में नायब तहसीलदार संतोष सिंह को सपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया। धरना प्रदर्शन के दौरान सपा नेता रजवीर यादव ने कहा कि नीतीश कुमार से किसी भी स्कूल में कोई पढ़ाई नहीं हुई फिर भी बच्चों अभिभावकों के ऊपर फीस जमा करने का दबाव बनाया जा रहा है। जिससे उनका शोषण हो रहा है। जब स्कूल ही नहीं तो फीस किस बात का स्कूल के संचालक व अध्यापक द्वारा फीस मांगी जा रही हैं। वरिष्ठ सपा नेता रामनगर ब्लाक के पूर्व ब्लाक प्रमुख कैलाश नाथ यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के आवाहन पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है और स्कूल संचालकों को चेतावनी दी जा रही है कि अगर उन्होंने फीस के नाम पर अभिभावकों का शोषण करना बंद नहीं किया तो सपा कार्यकर्ता इससे भी व्यापक धरना प्रदर्शन करेंगे। सपा कार्यकर्ताओं ने चेतावनीपूर्ण वाणी का प्रयोग करते हुए स्कूल संचालकों के खिलाफ मोर्चा खोला।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS