जौनपुर।
पुलिस विभाग द्वारा जमीनी विवाद के मद्देनजर 10 लोगों पर शांतिभंग का किया मुकदमा दर्ज।
बरसठी थाना अंतर्गत चार गावो सोतीपुर, बनकट ,चतुर्भुजपुर खोईरी, जमीनी विवाद को लेकर मारपीट में पुलिस ने 10 लोगो का शांतिभंग में चालान किया है। [post_ads]
जिसके अंतर्गत सोतीपुर गांव के संदीप ,विपिन , सत्यम, अंकित का जमीनी जमीनी विवाद था जिसको लेकर हुई मारपीट में मुकदमा पंजीकृत किया गया तथा वही बनकट गांव के कृपा शंकर और अमित तथा चतुर्भुजपुर गांव के शेषधर और शेषनाथ खोइरी गांव के आनंद और अमित के बीच भी जमीनी विवाद था। और जिसको लेकर उन लोगों के बीच आए दिन मारपीट की आशंका बनी हुई थी जिसको लेकर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए। सभी 10 लोगों का शांतिभंग में मुकदमा पंजीकृत कर चालान उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं क्या कर दिया गया । ताकि भविष्य में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट व अन्य विवाद को रोका जा सके।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS