पिपरिया में एक औऱ हत्याकांड से शहर में सनसनी ,युवक को नशीला इंजेक्शन लगाकर उतारा मौत के घाट
पिपरिया के राजेन्द्र वार्ड निवासी राजेश रघुवंशी { राजू) पिता रामेश्वर रघुवंशी हुआ सोची समझी साजिश
के चलते राजू हुआ हत्या का शिकार
एक महिला समेत दो युवकों के खिलाफ हत्या का केश दर्ज हुआ मंगलवारा थाने में दर्ज।
सिर्फ 27 हजार रुपये एवम् मोबाइल बना हत्या का कारण सिर्फ 27000 रुपयों व मोबाइल के लिए हुई हत्या। इस हत्या कांड 16 घण्टे बाद ही मंगलवारा थाना पुलिस को बड़ी सफलता हत्या कांड के दो आरोपियों में उषा कहार पति मुन्ना लाल कहार उम्र 45 वर्ष निवासी जलधारा कालोनी पिपरिया ,शेरू उर्फ़ एहतराम पिता शैय्यद इसरार अली उम्र 34 वर्ष निवासी मंडी मोहल्ला बरेली जिला रायसेन को को किया गिरफ्तार।
[post_ads]
ऐसे दिया पूरी बारदात को अंजाम-
राजेश( राजू) बरेली गया हुआ था वहां पर शेरू और आमिर से मिला उन्होंने राजेश ( ,राजू) को शराब पिलाई इसी बीच राजू के पास 27 हजार रुपए शेरू और आमिर को दिख गए पैसे लूटने के षड्यंत्र को चलते वह दोनों राजू को छोड़ने पिपरिया आए तब से उषा कहार के संपर्क में थे शेरू ने जिसने उषा को बताया कि राजेश के पास 27000 रुपए रखे हैं तब पैसों की लालच में षडयंत्र पूर्वक उषा कहार ने शेरू व आमिर को नशीला पदार्थ दिया जिसका इंजेक्शन के रूप में उपयोग करने शेरू ने पैसों मोबाइल के लालच में नशीले पदार्थ का ज्यादा डोज देकर जबरदस्ती इंजेक्शन लगा दिया जिससे राजू की मौत हो गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मौके पर आरोपियों से साक्ष्य एकत्रित कर दो आरोपी को गिरफ्तार कर आईपीसी की धारा, 120,बी धारा के तहत कार्यवाही की है, एवं अन्य एक आरोपी जो कि मोबाइल लेकर फरार है।
राजू उर्फ राजेश नशे का आदि था। बरेली से लौट कर उसने बरेली निवासी शेरु उर्फ एहतराम अली और आमिर अली के साथ ढाबे के बाजू में बैठकर शराबखोरी की। इसी दौरान उसे ड्रग्स का ओवर डोज इंजेक्शन देकर आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी। टीआई के अनुसार जहरीला ड्रग्स आरोपियों को अवैध नशे के कारोबार में लिप्त ऊषा कहार ने उपलब्ध कराया था। राजू की हत्या के आरोपियो ने उसकी जेब से 27 हजार रुपए और मंहगा मोबाइल निकाला फरार हो गए। टीआई के अनुसार आरोपी शेरु और उऊषा कहार को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया एक आरोपी को भी जल्दी गिरफ्तार कर लिया जायेगा ।
आशीष रावत मध्यप्रदेश
पिपरिया के राजेन्द्र वार्ड निवासी राजेश रघुवंशी { राजू) पिता रामेश्वर रघुवंशी हुआ सोची समझी साजिश
के चलते राजू हुआ हत्या का शिकार
एक महिला समेत दो युवकों के खिलाफ हत्या का केश दर्ज हुआ मंगलवारा थाने में दर्ज।
सिर्फ 27 हजार रुपये एवम् मोबाइल बना हत्या का कारण सिर्फ 27000 रुपयों व मोबाइल के लिए हुई हत्या। इस हत्या कांड 16 घण्टे बाद ही मंगलवारा थाना पुलिस को बड़ी सफलता हत्या कांड के दो आरोपियों में उषा कहार पति मुन्ना लाल कहार उम्र 45 वर्ष निवासी जलधारा कालोनी पिपरिया ,शेरू उर्फ़ एहतराम पिता शैय्यद इसरार अली उम्र 34 वर्ष निवासी मंडी मोहल्ला बरेली जिला रायसेन को को किया गिरफ्तार।
[post_ads]
ऐसे दिया पूरी बारदात को अंजाम-
राजेश( राजू) बरेली गया हुआ था वहां पर शेरू और आमिर से मिला उन्होंने राजेश ( ,राजू) को शराब पिलाई इसी बीच राजू के पास 27 हजार रुपए शेरू और आमिर को दिख गए पैसे लूटने के षड्यंत्र को चलते वह दोनों राजू को छोड़ने पिपरिया आए तब से उषा कहार के संपर्क में थे शेरू ने जिसने उषा को बताया कि राजेश के पास 27000 रुपए रखे हैं तब पैसों की लालच में षडयंत्र पूर्वक उषा कहार ने शेरू व आमिर को नशीला पदार्थ दिया जिसका इंजेक्शन के रूप में उपयोग करने शेरू ने पैसों मोबाइल के लालच में नशीले पदार्थ का ज्यादा डोज देकर जबरदस्ती इंजेक्शन लगा दिया जिससे राजू की मौत हो गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मौके पर आरोपियों से साक्ष्य एकत्रित कर दो आरोपी को गिरफ्तार कर आईपीसी की धारा, 120,बी धारा के तहत कार्यवाही की है, एवं अन्य एक आरोपी जो कि मोबाइल लेकर फरार है।
प्रवीण कुमारे टीआई मंगलवार थाना पिपरिया
राजू उर्फ राजेश नशे का आदि था। बरेली से लौट कर उसने बरेली निवासी शेरु उर्फ एहतराम अली और आमिर अली के साथ ढाबे के बाजू में बैठकर शराबखोरी की। इसी दौरान उसे ड्रग्स का ओवर डोज इंजेक्शन देकर आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी। टीआई के अनुसार जहरीला ड्रग्स आरोपियों को अवैध नशे के कारोबार में लिप्त ऊषा कहार ने उपलब्ध कराया था। राजू की हत्या के आरोपियो ने उसकी जेब से 27 हजार रुपए और मंहगा मोबाइल निकाला फरार हो गए। टीआई के अनुसार आरोपी शेरु और उऊषा कहार को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया एक आरोपी को भी जल्दी गिरफ्तार कर लिया जायेगा ।आशीष रावत मध्यप्रदेश
COMMENTS