जौनपुर।
फर्जी खाद्य इंस्पेक्टर बन कर वसूली कर रहा एक अभियुक्त गिरफ्तार ।
मड़ियाहू कोतवाली अंतर्गत नगर में फर्जी खाद्य इंस्पेक्टर बन मिठाई दुकानदारों से अवैध वसूली करने वाले जालसाज को व्यापारियों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया ।पुलिस आरोपित को हिरासत में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुटी है।
बताया जाता है कि बुधवार को दोपहर में एक फल व्यवसाई संतोष गुप्ता के यहां एक व्यक्ति पहुंचा, लाइसेंस के नाम पर व्यापारी से ₹2000 की मांग करने लगा ।जब व्यापारी ने कहा कि लाइसेंस फीस जो मात्र ₹100 है। ऐसा जिला अभिहित अधिकारी ने बताया है ।शक वश व्यापारी ने पुलिस को फोन कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस उसे पकड़कर कोतवाली ले गई। तलाशी के दौरान पकड़े गए व्यक्ति के बैग से दर्जनों फूड लाइसेंस नोटिस व रुपए बरामद हुआ ।इस संबंध में जब पिड़ित ने खाद्य अधिकारी अनिल राय से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमारे यहां से इस तरह का कोई व्यक्ति न तो कार्यरत है और न ही हमारे कार्यालय से कोई भेजा गया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुनील द्विवेदी ने कहा कि नागेन्द्र पाल सेवा प्रदाता के रूप में कार्य करता था। यदि वसूली कर रहा था तो गलत है। कोतवाल त्रिवेणी लाल सेन ने बताया कि एक व्यक्ति को व्यापारियों ने पकड़कर कोतवाली भेजा है ।पूछताछ चल रही है। दोषी होगा तो प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी। देखना है कि इस संबंध में खाद्य विभाग के अधिकारी क्या करते हैं।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS