जौनपुर।
रास्ते में पानी बहाने को लेकर जमकर हुई मारपीट में दो लोग हुए घायल।
मड़ियाहूं कोतवाली अंतर्गत बेलवा बाजार में रास्ते में पानी बहाने को लेकर फकरुद्दीन व आलमगीर के बीच हुए विवाद में बाद हुई मारपीट ।जिसमें दो लोग हो घायल हो गए।
बताया जाता है कि मड़ियाओं कोतवाली क्षेत्र के बेलवा बाजार निवासी फखरुद्दीन का 5 वर्षीय पुत्र गली के रास्ते के बाहर गंदगी कर दिया था जिसे उनकी पत्नी रुखसाना पानी से बाहर रही थी। उसी समय वहां से आलमगीर गुजर रहे थे और फखरुद्दीन की पत्नी को गाली देने लगे। तभी वहां फखरुद्दीन पहुंचे दोनों में तू-तू मैं-मैं होने लगा। की आलमगीर व उनके बच्चे मिलकर फखरुद्दीन व उनकी पत्नी को मारने लगे अगल-बगल के लोगों ने बीच-बचाव किया सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल फखरुद्दीन व उनकी पत्नी रुखसाना को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियांव भेज दिया। पुलिस आवश्यक कार्यवाही करने में जुटी हुई है।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS