जौनपुर।
बुधवार को 19 लोग कोरोना संक्रमित मिले।
जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि आज आये रिपोर्ट में 19 नये कोरोना पाॅजिटिव मिले है तथा छह लोग पुनः कोविड -19 से पीड़ित हो गये है। 19 पेसेंट ठीक हुए है। 426 लोग की रिपोर्ट निगेटिव आयी है।अब तक कुल 552 मरीज ठीक हो चुके है,194 मरीजो का इलाज चल रहा है। 11 कोरोना मरीजो की मौत हो चुकी है। आई कोरोना संक्रमित में केराकत नगर पंचायत अध्यक्ष, एक अधिवक्ता सहित चार लोग पाजिटिव आए हैं। अध्यक्ष का नरहन में ही मकान व दुकान है। वहीं एक अधिवक्ता के पाजिटिव आने से बार एसोसिएशन में भी हड़कंप मच गया है। एक ही खानदान में लगातार तीसरी रिपोर्ट देवकली में एक पाजिटिव पाए जाने से आस-पास के दुकानें बंद हो गईं। बरसठी ब्लाक कार्यालय में तैनात दो कर्मचारियों सहित तीन की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। ब्लाक पर तैनात बनकट गांव के रोजगार सेवक व पाली गांव के सफाई कर्मी भी पाजिटिव आए हैं। एक व्यक्ति बरसठी का है जो मुम्बई से आया था उसकी भी रिपोर्ट पाजिटिव आई है। बदलापुर क्षेत्र के देनुआ व घनश्यामपुर गांव के एक युवक की रिपोर्ट पाजिटिव आने से हड़कंप मच गया है। मछलीशहर पुरानी बाजार में पिता-पुत्री की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं सरायबीरू निवासी युवक की प्राइवेट लैब में हुई जांच में रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इसी तरह मीरगंज थाने में तैनात महिला सिपाही व दुकानदार की रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद पूरे इलाके व जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गई है।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS