नगर परिषद चंदिया जिला उमरिया मध्य प्रदेश नगर परिषद चंदिया सीएमओ श्री राजेश महतेल एवं एवं एसडीएम अनुराग सिंह द्वारा चंदिया नगर में भ्रमण कर व्यापारियों एवं नगर के लोगों को माक्स उपयोग के बारे में बताया गया एवं सभी दुकानों में जाकर कोरोना महामारी के बचाव के उपाय बताए गए एवं सभी को आदेशित किया गया कि आप अपनी-अपनी दुकानों में एवं सब्जी के ठेलो में बैठे तो आप माक्स का उपयोग करिए
माक्स लगाकर ही घर के बाहर निकलिए अन्यथा कार्रवाई की जाएगी और जुर्माना भी लगाया जाएगा जब से नगर में सीएमओ राजेश जी आए हैं जब से नगर परिषद में सुचारू रूप से कार्य चल रहे हैं Corona जैसी महामारी जागरूक कर रहे हैं
एवं प्रत्येक दिन दो से तीन वार्ड में भ्रमण कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं एवं नगर की सफाई में विशेष ध्यान दे रहे हैं
ताकि नगर चंदिया को क्रोना जैसी बीमारी से बचाया जा सके ऐसे ही सीएमओ की नगर में जरूरत थी जो आज कर रहे हैं
माक्स लगाकर ही घर के बाहर निकलिए अन्यथा कार्रवाई की जाएगी और जुर्माना भी लगाया जाएगा जब से नगर में सीएमओ राजेश जी आए हैं जब से नगर परिषद में सुचारू रूप से कार्य चल रहे हैं Corona जैसी महामारी जागरूक कर रहे हैं
एवं प्रत्येक दिन दो से तीन वार्ड में भ्रमण कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं एवं नगर की सफाई में विशेष ध्यान दे रहे हैं
ताकि नगर चंदिया को क्रोना जैसी बीमारी से बचाया जा सके ऐसे ही सीएमओ की नगर में जरूरत थी जो आज कर रहे हैं
COMMENTS