जौनपुर।
नगर पंचायत है बेखबर स्ट्रीट लाइट खराब मोहल्ले में कई जगह छाया अंधेरा।
मड़ियाहूं नगर पंचायत अधिकारी की लापरवाही के चलते नगर के कई मोहल्लों जैसे गंज पश्चिमी, सदरगंज पश्चिमी, गंज यादव बस्ती सही और वार्डों में जगह जगह अंधेरा छाया हुआ है । एलईडी की रोशनी से मोहल्ले को रोशन करने की योजना तो है जिसके तहत सारे मोहल्ले में एलईडी भी लगवाई गई । लेकिन देखरेख न होने की वजह से यह योजना तो नगर पंचायत द्वारा लागू किया गया लेकिन व धरातल पर नहीं उतर पा रही है ।इसे लेकर लोगों में रोष व्याप्त है।
लोगों का कहना है कि नगर पंचायत द्वारा हर पोल पर एक या दो दो स्ट्रीट लाइट लगवाई गई ।लेकिन एक महीना भी नहीं बितता की लगाए गए स्ट्रीट लाइट में से ज्यादातर खराब हो जाते हैं। उसके बाद इस पर ध्यान देने वाला कोई नहीं है। इससे कई इलाके में शाम ढलते ही अंधेरा छा जाता है ।तथा लोगों में अपराधिक घटनाओं का भय व्याप्त रहता है। वहीं इन दिनों मोहल्ले व क्षेत्रों में आवारा कुत्तों का भी आतंक बढ़ गया है ।इससे भी लोगों में भय व्याप्त रहता है , तथा पूरे नगर में कई मोहल्ले व मुख्य मार्गों का भी यही हाल है।
इसके बाबत नगर पंचायत की गंज वार्ड नंबर 14 के सभासद से बात हुई तो उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले ही सारे स्ट्रीट लाइटों की काउंटिंग करके नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा ले जाया गया है । अभी पर्याप्त मात्रा में एलईडी लाइट नहीं है जैसे ही आती है ।सारे पोल के खराब एलईडी लाइट / स्ट्रीट लाइटों को बदल दी जाएगी।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS