जौनपुर।
किचन के घरेलू गैस में आग लगने की वजह से मां बेटे हुए घायल।
मडियाहूँ कोतवाली अंतर्गत बुजुर्गा गांव निवासी बदामा देवी उम्र लगभग 40 पत्नी सूर्य बली घर के किचन में गैस सिलेंडर के रेगुलेटर से रिसाव होने के कारण सुबह लगभग 5:00 बजे के आसपास चाय बनाने बदामा देवी पहुंची चूल्हे को जैसे ही जलाया रसोई में आग पकड़ लिया और सिलेंडर के रेगुलेटर में आग पकड़ लिया बदामा देवी चिल्लाने लगी चीख सुनकर उनका बेटा विकास वहां आग बुझाने पहुंचा तो मां , बेटे दोनों बुरी तरह झुलस गया । किसी तरीके से अगल-बगल व परिवार के लोग ने मिलकर आग पर काबू पाया । उसके पश्चात आनन-फानन में परिजनों ने 108 नंबर एंबुलेंस को सूचना दिया । मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने मां और बेटे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख। चिकित्सकों ने जिला अस्पताल जौनपुर उचित उपचार हेतु भेज दिया ।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS