जौनपुर।
मामूली बात तालाब पर आने-जाने को लेकर दो समुदायों में जमकर चले लाठी-डंडे तीन घायल
मडियाहू कोतवाली अंतर्गत राजापुर नंबर दो गांव में बुधवार देर शाम तालाब पर आने जाने से मना करने को लेकर हुई मारपीट में तीन घायल हो गए।
घटना के बाबत बताया जाता है कि क्षेत्र के राजापुर नंबर दो गांव मे सार्वजनिक तालाब है ,जिस पर लोगों का आना जाना लगा रहता है ।बुधवार देर शाम कहार बस्ती के लोग तालाब पर गए थे। दूसरे समुदाय के लोगों ने तालाब पर आने से मना किया। मामूली कहासुनी हो रही थी तभी मुस्लिम बस्ती के लोग लाठी डंडा लेकर कहार बस्ती के लोगों की पिटाई करने लगे। जिससे प्रेम कुमार गौड़ ,गोलू कुमार गौड़ ,संतोष कुमार गौड़ गंभीर रूप से घायल हो गए ।सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों से लगभग दर्जन लोगों को कोतवाली लाकर आवश्यक कानूनी कार्यवाही में जुटी है।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
COMMENTS