जौनपुर।
सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल चालक सहित सवार व्यक्ति की मौत।
रामपुर थाना अंतर्गत गोपालापुर ग्राम जमालपुर - बाबतपुर मार्ग पर सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल चालक राम नारायण प्रजापति उम्र लगभग 22 वर्ष और उस पर सवार विश्राम जिसकी उम्र लगभग 70 वर्ष थी दोनों व्यक्ति सुरेरी थाना अंतर्गत ग्राम सभा भानपुर पटेला के निवासी थे। दोनों लोग निमोनिया थाना अंतर्गत बलभद्रपुर ग्राम अपने रिश्तेदार से मिलने जा रहे थे। दोनों व्यक्ति जैसे ही गोपालापुर ग्राम के पास पहुंचे कि सामने से आ रही, वैगनार कार से उनकी टक्कर हो गई और दोनों लोग बुरी तरह से घायल हो गए ।ग्रामीणों द्वारा 108 नंबर एंबुलेंस को फोन कर कर दोनों व्यक्तियों को राम नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ आलोक सिंह द्वारा विश्राम की हालत गंभीर देख कर उन्हें तत्काल उसी एंबुलेंस द्वारा बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल जौनपुर भेज दिया गया तथा राम नारायण प्रजापति को मृत घोषित कर दिया गया ।राम नारायण प्रजापति का शव अस्पताल पर लगभग डेढ़ से 2 घंटे तक पडा़ रहा। वहां एक होमगार्ड के अलावा रामपुर थाना या किसी अन्य थाने का कोई पुलिस नहीं पहुंचे, साथ ही मृतक के परिवार रिश्तेदार व ग्रामवासी बहुत देर तक पुलिस का इंतजार किए और कोई कार्यवाही होता न देखकर उसे ले जाकर घटनास्थल पर ले जाकर चक्का जाम करने की कोशिश किए। इसकी जानकारी एलआईयू इंस्पेक्टर को होने पर उन्होंने तत्काल इसकी सूचना उच्चाधिकारियों एवं स्थानीय पुलिस को दी। तब मौके पर पुलिस मयफोर्स पहुंची और उसके परिवार रिश्तेदारों व ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु जिला जौनपुर भेज दिया , साथ ही जिला अस्पताल जौनपुर में उपचार के दौरान घायल वृद्ध विश्राम की भी मृत्यु हो गई।
संवाददाता
संतोष कुमार दुबे
COMMENTS