जौनपुर।
सर्प काटने से हुई बालक की मौत।
बरसठी थाना अंतर्गत परियत बाजार में सर्प के काटने से कोई बालक की मौत। घटना के बाबत बताया जाता है। कि बुधवार की दोपहर किशन पुत्र धर्मराज उम्र लगभग 10 निवासी परियत बाजार घर के अंदर खेल रहा था। कि खेलते अब समय चीख कर गिर पड़ा चीख सुनकर घरवाले उसके पास पहुंचे देखा कि एक तरफ उसे डस लिया है। आनन-फानन में परिजन बालक को लेकर पास के निजी अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसके पश्चात साप को घर से बाहर निकालने के लिए परिजनों द्वारा आलमगंज से एक सपेरे को लाया गया। कड़ी मशक्कत के बाद सपेरे ने सांप को पकड़ लिया तथा उसे बताया कि यह कोबरा सांप है। तथा बालक किशन की मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS