जौनपुर।
उत्तर प्रदेश शासन के लॉक डाउन का पालन न करके सब्जी मंडी के व्यापारियों ने खोली सब्जी मंडी।
मड़ियाहूं कोतवाली अंतर्गत सत्ती माई के पास नवीन सब्जी मंडी में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा घोषित 55 घंटों की लगदा उनका प्रवाह ना करके और उस में स्थित व्यापारियों ने शनिवार की सुबह दिनांक 11 जुलाई 2020 को अपनी सब्जी मंडी पूरी तरह खोलकर उसमें बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का परवाह किए , बिना व्यापार प्रारंभ कर दिया जबकि कोतवाली मड़ियाहूं द्वारा शुक्रवार की दोपहर से ही लाउडस्पीकर से पूरे नगर में यह अपील किया जा रहा था , कि अस्पताल और मेडिकल स्टोर के सिवा । किसी भी प्रकार का कोई भी व्यापारिक प्रतिष्ठान या दुकान नहीं खुलेगी ।यहां तक कि कोई ठेला भी नहीं लगेगा बावजूद इसके सब्जी मंडी के व्यापारी धड़ल्ले से अपना दुकान व प्रतिष्ठान खोलकर संचालित कर रहे थे। शासन की मंशा के विपरीत अलग से अपना कानून चला रहे थे और लोगों से कह रहे थे कि यह मेरा कच्चा व्यापार है ।
हम लोग इसे करेंगे इसकी जानकारी ग्रामीणों द्वारा एवं कुछ समझदार व्यक्तियों द्वारा प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन को दी गई । तो वह वहां अपने कोतवाली से पुलिस फोर्स भेज कर बंद करना सब्जी मंडी को बंद करवाना चाहा। तो वह लोग उनका विरोध करने लगे । तब पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ाई से पेश आने पर वह लोग सब्जी मंडी को बंद किए। जब तक सब्जी मंडी बंद नहीं हो गया। थाना कोतवाली का पुलिस प्रशासन वहां खड़ा रहा और बंद होने के बाद ही वहां से हटा और बार-बार पूरे दिन सब्जी मंडी का निरीक्षण किया गया। इस बाबत बात करने पर प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों का पालन करते हुए शनिवार और रविवार को सभी दुकाने/ प्रतिष्ठाने दवा और अस्पताल के अलावा नहीं खुलेंगे ।जो इसका पालन नहीं करेगा उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS