कांगड़ा:- कांग्रेस के युवा नेता ( शुभम नांगला)ने कोटला मे नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन । इस ज्ञापन मै साफ-साफ मौजूदा सरकार ( बीजेपी) द्वारा किया गया बसों के किराए में बढ़ोतरी के बारे में लिखा हुआ था। इस ज्ञापन को तहसीलदार को देते समय कई सारे कांग्रेस के युवा कार्यकर्ता मौजूद थे। सारे कार्यकर्ता और नेताओं द्वारा इस बढ़ते हुए किराए के ऊपर काफी ज्यादा चर्चा हो रही है। सभी का यही कहना है कि हम इस बढ़ते हुए किराए के लिए अपने-अपने इलाकों में लोगों को जागरूक करेंगे।
ताकि जनता की आवाज आगे तक बढ़े और कोई भी उनकी आवाज को दबा ना पाए। युवा नेता द्वारा यह भी कहा गया है कि सरकार को इसका जवाब देना पड़ेगा की किराया बढ़ाते समय लोगों के हित में क्यों नहीं सोचा गया? अंत में शुभम नांगला द्वारा यह कहा गया कि सरकार जनता के ऊपर ऐसे ही टैक्स बढ़ा बढ़ा के शोषण करेगी तो इसका उन्हें कड़ा खामियाजा भुगतान पड़ेगा प्रगति मीडिया जतिन कुमार की रिपोर्ट।
प्रगति मीडिया
संवाददाता जतिन कुमार
हिमाचल प्रदेश
COMMENTS