आज एक वृद्ध दमप्ती का फ़ोन आया और उन्होंने उनकी आप बीती बताई की उनके दो पुत्र है और हमारा सम्प्पन परिवार है दोनों पुत्रो की शादी हो चुकी है बड़ा वाला पुत्र अलग रहता है क्योकि जब से छोटे पुत्र की पत्नी आई है तब से घर का सुख चैन बर्बाद हो चुका है छोटे पुत्र की पत्नी बार-बार दहेज़ के केस में फ़साने की धमकी देती है और यह कहती है की जो करना है वो करो में महिला हु और इस बात का फयदा उठाऊंगी....
प्रगति न्यूज़ के रिपोर्टर ने सारी बात सुनते हुए उनके बड़े पुत्र के बारे में पूछा तो उस वृद्ध दम्पति ने कहा की मेरे छोटे बेटे की पत्नी कहती है की अगर कोई भी बीच में आया तो उस पर छेड़छाड़ का आरोप लगा दूंगी इस वजह से वो कुछ नहीं कर पा रहा है
प्रगति न्यूज़ के रिपोर्टर ने कहा की आप पुलिस कार्यवाही करे तो वर्द्ध दमप्ती ने कहा रिपोर्टर साहब मेरा ही सिक्का खोटा है यह शब्द उस वर्द्ध दम्पति ने उनके छोटे बेटे के लिए उपयोग में लिया है मेरे छोटे बेटे के सामने ही उसकी पत्नी अपशब्दों का प्रयोग करती है और भला बुरा कहती है लेकिन छोटे बेटे की हिम्मत नहीं होती की वो उसकी पत्नी को रोक सके तो परेशान हो कर मेने (वर्द्ध दम्पति ) रिपोर्टर साहब आप को कॉल किया है वेसे तो में (वर्द्ध दमप्ती) सरकारी नोकरी से सेवा निवृत हु और अच्छी खासी पेंशन आती है परन्तु रोज -रोज के झगडे से परेशान हु अगर मुझे या मेरी पत्नी को कुछ होता है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी मेरे छोटे पुत्र और उसकी पत्नी की होगी पुलिस में जाने से मेरे घर की इज्जत ख़राब होगी परन्तु अब बर्दाश्त नहीं होता की जिस माँ-और बाप ने उस बच्चे को बड़ा किया और सेवा के समय अपशब्द और भला बुरा सुनने को मिले तो लानत है ऐसी औलाद पर ....
अगर बड़े पुत्र के यहाँ रहने जाते है तो पीछे से छोटा बेटा और उसकी पत्नी मेरे घर की वस्तुओ को गिरवी रख देते है इस वजह से में मेरे बड़े पुत्र के यहाँ नहीं जा सकता
बस मन की बात थी तो सोचा की किसी रिपोटर को बता दू ताकी भविष्य में मुझे या मेरी पत्नी को कुछ होता है तो उसका खुलासा तो हो की हर वक्त महिला सही हो ऐसा नहीं होता है कभी-कभी औरत घर की तबाही का कारण बनती है और वो है मेरे छोटे पुत्र की पत्नी
प्रशासन से विनती है की ऐसी महिलाओं को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए जिसकी वजह से के हरा भरा परिवार बर्बाद हो जाये .......
एक वर्द्ध दम्पति की पीड़ा
शहर की जनता इस पर विषय पर आपकी राय जरुर देवे.....
प्रगति न्यूज़ के रिपोर्टर ने सारी बात सुनते हुए उनके बड़े पुत्र के बारे में पूछा तो उस वृद्ध दम्पति ने कहा की मेरे छोटे बेटे की पत्नी कहती है की अगर कोई भी बीच में आया तो उस पर छेड़छाड़ का आरोप लगा दूंगी इस वजह से वो कुछ नहीं कर पा रहा है
प्रगति न्यूज़ के रिपोर्टर ने कहा की आप पुलिस कार्यवाही करे तो वर्द्ध दमप्ती ने कहा रिपोर्टर साहब मेरा ही सिक्का खोटा है यह शब्द उस वर्द्ध दम्पति ने उनके छोटे बेटे के लिए उपयोग में लिया है मेरे छोटे बेटे के सामने ही उसकी पत्नी अपशब्दों का प्रयोग करती है और भला बुरा कहती है लेकिन छोटे बेटे की हिम्मत नहीं होती की वो उसकी पत्नी को रोक सके तो परेशान हो कर मेने (वर्द्ध दम्पति ) रिपोर्टर साहब आप को कॉल किया है वेसे तो में (वर्द्ध दमप्ती) सरकारी नोकरी से सेवा निवृत हु और अच्छी खासी पेंशन आती है परन्तु रोज -रोज के झगडे से परेशान हु अगर मुझे या मेरी पत्नी को कुछ होता है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी मेरे छोटे पुत्र और उसकी पत्नी की होगी पुलिस में जाने से मेरे घर की इज्जत ख़राब होगी परन्तु अब बर्दाश्त नहीं होता की जिस माँ-और बाप ने उस बच्चे को बड़ा किया और सेवा के समय अपशब्द और भला बुरा सुनने को मिले तो लानत है ऐसी औलाद पर ....
अगर बड़े पुत्र के यहाँ रहने जाते है तो पीछे से छोटा बेटा और उसकी पत्नी मेरे घर की वस्तुओ को गिरवी रख देते है इस वजह से में मेरे बड़े पुत्र के यहाँ नहीं जा सकता
बस मन की बात थी तो सोचा की किसी रिपोटर को बता दू ताकी भविष्य में मुझे या मेरी पत्नी को कुछ होता है तो उसका खुलासा तो हो की हर वक्त महिला सही हो ऐसा नहीं होता है कभी-कभी औरत घर की तबाही का कारण बनती है और वो है मेरे छोटे पुत्र की पत्नी
प्रशासन से विनती है की ऐसी महिलाओं को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए जिसकी वजह से के हरा भरा परिवार बर्बाद हो जाये .......
एक वर्द्ध दम्पति की पीड़ा
शहर की जनता इस पर विषय पर आपकी राय जरुर देवे.....
COMMENTS