जौनपुर।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं में 45 लोगों का सैंपल लेकर किया गया जांच।
मड़ियाहूं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दिनांक 22 जुलाई 2020 को शिविर लगाकर उप जिलाधिकारी मड़ियाहूं कौशलेंद्र मिश्र सहित 45 कर्मचारियों, अधिवक्ताओं व पत्रकारों का कोरोना जांच का नमूना लिया गया तथा जिसका रिजल्ट मात्र 15 से 20 मिनट में मिल रही थी। जिसमें पूर्व बार अध्यक्ष एवं एक लेखपाल व एक एसडीएम कार्यालय का कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाया गया। यह जांच प्रक्रिया चिकित्सा अधीक्षक डॉ एम0 एस0 यादव के नेतृत्व में किया गया।
उन्हीं जांचकर्ताओं में हमारे परम पूज्य गुरुजी ने भी अपनी जांच करवाई तथा जिनका जांच परिणाम नेगेटिव आया। तथा उन्होंने बताया कि यह जांच मैं खुद के लिए नहीं अपने मित्रों व परिवार के बचाव के लिए करवाया जिससे मुझे बहुत संतुष्टि महसूस हुआ। और कहा कि अगर किसी में कोई भी लक्षण सर्दी खासी बुखार हो तो वह बिना हिचकिचाहट के बिना डरे जाकर जांच करवाएं जिससे वह खुद व अपने परिवार व अपने मित्रों की सुरक्षा कर पाएंगे।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS