जौनपुर।
प्रतिबंधित 60 किलो गौ मांस के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार।
मड़ियाहूं कोतवाली अंतर्गत शिवपुर बाईपास के पास उपनिरीक्षक सुरेंद्र कुमार दुबे सुरक्षा व्यवस्था के तहत वाहनों की जांच कर रहे थे कि तभी उन्हें सूचना मिली कि दो व्यक्ति प्रतिबंधित गौ मांस को मड़ियाहूं कसाब टोला से ले जाकर धनुही में बेचने हेतु ले जा रहे हैं इससे उन्होंने वाहन चेकिंग तेज कर दी तभी दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से बीच में झूले और बोरे में कुछ ले आते हुए दिखाई दिए पुलिस को देखकर वह लोग भागने की कोशिश की है कि उप निरीक्षक सुरेंद्र कुमार दुबे द्वारा अपने सहयोगियों के साथ दौड़ाकर पकड़ लिया गया और जांच करने पर बोरे के अंदर 60 किलो प्रतिबंधित गौ मांस पाया गया। जब पकड़े गए लोगों से उनका नाम पूछा गया उन्होंने अपना नाम आशिक अंसारी पुत्र इलियास व मोहम्मद नईम पुत्र अब्दुल समद निवासी काजीपुर, थाना, भदोही जिला ,भदोही बताया पुलिस द्वारा यह पूछने पर कि यह गौ मांस कहां से लेकर आ रहे हो तो उन्होंने बताया कि यह गौ मांस कस्बा मडियाहू के कसाब टोला निवासी जहीर कुरैशी पुत्र सगीर कुरैशी के यहां से ले आ रहा हूं और इसे मैं भदोही जिले में ले जाकर बेचता हूं यह कार्य मैं पूर्व कई महीनों से करता चला आ रहा हूं। उप निरीक्षक मड़ियाहूं द्वारा दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर और तीन व्यक्तियों के खिलाफ नामजद गोवध अधिनियम का मुकदमा दर्ज करके नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। और साथ ही मांस को जांच हेतु पशु चिकित्सा अधिकारी को नमूना दिया गया ताकि वह बरामद किए गए मांस को जांच हेतु भेजकर यह रिपोर्ट देवें कि बरामद मांस गौ मांस है अथवा नहीं।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS