जौनपुर।
11000 वोल्टेज विद्युत तार की चपेट में आने से युवक / मजदूर गंभीर रूप से घायल।
मड़ियाहूं कोतवाली अंतर्गत कस्बा मड़ियाहूं के मिर्दहा दिलावरपुर चंडिका देवी यादव बस्ती रेलवे लाइन उस पार बुधवार की दोपहर लगभग 1:30 बजे मिंकु पुत्र विश्वनाथ यादव का प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पूरा मकान बन कर तैयार था ऊपर छत पर मिस्त्री नन्हे लाल यादव पुत्र सुक्खू यादव जो उसी गांव का निवासी है। छत पर पलस्तर कर रहा था कि ऊपर से गए 11000 हाई वोल्टेज के विद्युत तार के संपर्क में आने से तुरंत विद्युत आघात लगा जिससे वह गिर कर छटपटा ने लगा अन्य मजदूर और अगल-बगल के लोगों द्वारा उसको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं लाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा चिंताजनक हालत होने के कारण जिला अस्पताल जौनपुर के लिए रेफर कर दिया गया और जिला अस्पताल जौनपुर द्वारा भी उचित इलाज हेतु उसे बीएचयू वाराणसी भेज दिया गया युवक नन्हे लाल की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
संवादाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम की फोटो
COMMENTS