जौनपुर।
नाली के पानी बहाने के विवाद को लेकर दो पक्षों में चली लाठियां जमकर हुई मारपीट।
मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अहिरौली शीतलगंज में देर शाम नाली में पानी बहाने को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट । जिसमें दोनों पक्षों के लोग हुए घायल ।बताया जाता है कि ग्राम अहिरौली शीतलगंज देर शाम नाली में पानी बहाने को लेकर दो पक्षों में मामूली कहासुनी से शुरू हुआ विवाद में निकला लाठी डंडा और दोनों पक्ष के बीच हुई जमकर मारपीट जिसमें एक पक्ष राम मूरत, सुजीत, मनीषा ,राजकुमार ,सुभाष चंद्र , रमवन्ती तथा दूसरे पक्ष से संजय ,रतन ,मंजय , शिवम ,सोनी मनीषा , शिवानी , शिमला के बीच जमकर हुई मारपीट मौके पर पहुंची पुलिस विनय दोनों पक्षों के घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं लाया गया जहां उनका प्राथमिक उपचार हुआ तथा गंभीर रूप से घायल प्रथम पक्ष के सुभाष चंद्र व रमवंती को सही उपचार हेतु जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
संवादाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS