जौनपुर।
दो बाइकों के आपस में भिड़ंत दोनों गंभीर रूप से घायल।
मड़ियाहूं कोतवाली अंतर्गत गुतवन बाजार के पास दो बाइकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत में दोनों चालक गंभीर रूप से घायल हुए मिली जानकारी के अनुसार गुलशन निवासी विनोद किसी कार्य से मड़ियाहूं जा रहा था तथा वही सामने से मधुपुर निवासी विशाल गुतवन बाजार तरफ आ रहे थे कभी दोनों का आपस में जोरदार टकराव हो गया जिससे दोनों चालक गंभीर रूप से घायल हो गए दोनों चालकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं लाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा उनकी प्राथमिक उपचार किया गया तथा हालत चिंताजनक होने की वजह से दोनों को जिला अस्पताल भेज दिया गया।
संवादाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS