जौनपुर।
जिलाधिकारी जौनपुर द्वारा छात्रा को किया गया सम्मानित।
जिलाधिकारी जौनपुर द्वारा शासन के निर्देशानुसार वर्ष 2019 में सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड व यूपी बोर्ड, के हाईस्कूल व इंटर में प्रथम अंक पाने वाली छात्राओं को ₹5000 पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र प्रदान किया जाना है जिसे ₹5000 मार्च 2020 में ही निफ्ट के द्वारा छात्राओं के खाते में डाल दिया गया था ।
जिलाधिकारी जौनपुर दिनेश कुमार सिंह द्वारा शुक्रवार को कुमारी आकृति पुत्री डॉक्टर राजीव यादव को सम्मान पत्र दिया गया और जिलाधिकारी जौनपुर दिनेश कुमार सिंह द्वारा सम्मान पत्र देते समय ₹5000 का चेक प्रदान किया गया ।
ज्ञात हो कि कुमारी आकृति यादव डिप्टी सीएमओ डॉ राजिव यादव की पुत्री हैं जो सेंट जेवियर इंटर कॉलेज मड़ियाहूं की छात्रा है जो वर्ष 2019 के हाई स्कूल में थी तथा जो सीबीएसई बोर्ड में 97% अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त की थी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि बेटियां बेटों से कम नहीं है अगर उन्हें अवसर मिले तो वह हर क्षेत्र में परचम लहरा सकती हैं उन्होंने सभी अभिभावकों से बेटियों को आगे पढ़ाने तथा उच्च शिक्षा दिए जाने की अपील की जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी ने बताया कि 2019 की इंटर तथा हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में यूपी बोर्ड सीबीएसई बोर्ड आईसीएसई बोर्ड में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रोत्साहन स्वरूप बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत ₹5000 दिए गए जिससे लड़कियों को आगे प्रोत्साहन मिल सके ।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS