जौनपुर।
बुजुर्ग गांव में बच्चों के विवाद में हुए मारपीट में मृतक के परिजनों को कोतवाल त्रिवेणी लाल सेन ने भरण-पोषण हेतु दिया गया खाद्यान्न।
मड़ियाहूं कोतवाली अंतर्गत बुजुर्गा गांव में लगभग 10 दिन पहले हुए मारपीट में मृतक के असहाय परिवार को मड़ियाहूं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन मृतक की पत्नी व उनके बच्चों को भरण-पोषण के लिए दिया खाद्यान्न दिया और गांव की बस्ती में जाकर वहां की हालात का जायजा लिया मृतक के परिवार जनों का हाल-चाल वह उनकी तकलीफों के बारे में जाना।
संवादाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS