जौनपुर।
मड़ियाहूं कस्बे में हो रहा सरेआम सरकारी नियमों का उल्लंघन।
मड़ियाहू कोतवाली अंतर्गत कस्बा मड़ियाहूं में सरेआम नियमों का उल्लंघन हो रहा है अभी 2 दिन पहले ही घरेलू गैस से आबादी के मध्य में मोहल्ला कसाब टोला में कोलकाता स्वीट हाउस के मिठाई कारखाने में भीषण आग लग गई और दुर्घटना होते-होते बचा पड़ोसियों द्वारा बेबाक शिकायत करने पर भी पुलिस द्वारा अभी तक क्या कार्यवाही थाना मड़ियाहूं द्वारा की गई इसका कस्बा मडियाहू के लोगों को इंतजार है परंतु उससे सीखना लेते हुए सरेआम तहसील व थाना परिसर के 100 कदम की दूरी पर मोहल्ला सदरगंज जौनपुर मिर्जापुर रोड पर बस स्टॉप के पास अंडा चाट व अन्य दुकानों पर सरेआम घरेलू गैस सिलेंडर का प्रयोग हो रहा है और पुलिस या अग्निशमन विभाग या आपूर्ति विभाग कोई भी कार्यवाही नहीं कर रही है ।
इससे एक तो सरकारी सब्सिडी के पैसे का दुरुपयोग हो रहा है साथ ही साथ किसी भी समय कोई भी अनहोनी हो सकती है और इससे जनता को परेशानी होगी पूर्व के घटना से भी सरकार ने या स्थानीय प्रशासन ने कोई कार्यवाही करने की गंभीरता दिखा रही है।
संवादाता
रवि कुमार केशरी
COMMENTS