जौनपुर।
पुजारी की हत्या का फरार आरोपी पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार।
लगभग 1 माह पूर्व लॉकडाउन के समय बच्चों को खेलने से मना करने पर पुजारी की हत्या का नामजद आरोपी अनीश पुत्र मुमताज निवासी जवन्शीपुर थाना नेवढिया को पुलिस द्वारा अपराध संख्या 66/20 अंतर्गत धारा 147, 148 ,323, 504 , 506 , 337 , 304 IPC 7 criminal act में गिरफ्तार करके नियमानुसार कार्यवाही कर उसका चालान जनपद न्यायालय जौनपुर भेज दिया गया गिरफ्तारी करने वाले टीम में उपनिरीक्षक राम जी सैनी चौकी प्रभारी भाऊपुर ,थाना नेवढिया कांस्टेबल विनय कुमार पासवान मौजूद रहे।
संवाददाता
संतोष कुमार दुबे
COMMENTS