जौनपुर।
नामजद फरार चल रहे हत्या अभियुक्तों को पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार।
मड़ियाहूं कोतवाली अंतर्गत राजापुर नंबर 1 में 1 जून 2020 को हुए मारपीट में नामजद अभियुक्त जिसके कारण गंभीर रूप से चोटिल मातिवर यादव का देहांत 4 जून 2020 ट्रामा सेंटर वाराणसी में हो गया था और उसमें फरार चल रहे अभियुक्तगण विनोद कुमार पटेल व अवधेश पटेल जो कि घटना के दिन से ही फरार चल रहे थे आज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन को मुखबिर से सूचना मिली कि दोनों अभियुक्त गण गांव में आए हुए हैं और वह लोग मोटरसाइकिल के द्वारा फरार होना चाहते हैं इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अपने सहयोगियों के साथ दादरा बाईपास के पास डेरा जमा लिया और आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग करने लगे कि उसी समय एक मोटरसाइकिल पर दोनों अभियुक्त आते दिखाई दिए जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की है परंतु उप निरीक्षक गोपाल तिवारी ने मोटरसाइकिल से दोनों को पकड़ लिया और दोनों से तुरंत पूछता चालू किया और दोनों की निशानदेही पर मारपीट व हत्या में प्रयोग किए गए राड व लाठी को बरामद कर लिया तथा नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया।
संवादाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS