जौनपुर।
विवाहिता की घर में घुसकर अज्ञात बदमाशों द्वारा हत्या।
बरसठी थाना अंतर्गत ग्राम सभा रसूलहा ( परियत) ने अकेली विवाहिता स्त्री की बीती रात रविवार को अज्ञात बदमाशों द्वारा मारपीट कर दुष्कर्म कर हत्या कर दी गई घटना के बारे में बताया जाता है पीड़ित व मृतक महिला का 7 साल पूर्व विवाह हुआ था उसका पति रोजी रोजगार हेतु मुंबई / महाराष्ट्र रहता है और वह अकेली घर पर रहती थी उसके सास, ससुर घर से दूर स्थित पाही पर रहते थे विवाहिता को कोई औलाद नहीं था और मौके का फायदा उठाकर बीती रात रविवार को अज्ञात बदमाशों द्वारा घर में घुसकर विवाहिता महिला उम्र 27 वर्ष को अकेली पाकर घर में घुसकर दुष्कर्म किया गया और उसके पश्चात रॉड से मारकर हत्या इसलिए कर दिया गया जिससे कि वह उसकी पहचान न बता पाए आज सुबह घटना की जानकारी होने पर थानाध्यक्ष बरसठी मुन्ना राम धूसिया को ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गई थानाध्यक्ष ने घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों के बीच दी और मौके पर पूरे ग्राम सभा के लोग जमा हो गए तत्पश्चात सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं विजय सिंह पहुंचे और पुलिस अधीक्षक अशोक सिंह मौके पर पहुंचे साथ ही साथ नेवढिया, सुरेरी और बरसठी थाना के थानाध्यक्ष मयफोर्स डॉग स्क्वायड टीम के साथ पहुंचे और डॉग स्क्वायड टीम का खोजी कुत्ता मौके पर पहुंचकर अगल-बगल गया लेकिन कोई अस्पष्ट नतीजे पर नहीं पहुंचा पुलिस द्वारा मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया तथा पुलिस द्वारा वारदात के बारे में जांच-पड़ताल की जा रही है। पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया कि अति शीघ्र अभियुक्तों को पकड़ने की कड़ी कार्रवाही का निर्देश दिया ताकि अपराधियों को पकड़ कर उन्हें दंडित किया जा सके।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS