जौनपुर।
जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट दोनों पक्षों के 5 लोग घायल।
मड़ियाहूं कोतवाली अंतर्गत ददरा गांव के अमन पटेल व गंगेश यादव के बीच पुरानी जमीनी विवाद थी। आज उसी बात को लेकर दोनों पक्षों गए पहले कहासुनी शुरू हुई उसके पश्चात लाठी-डंडे से जमकर मारपीट हुई जिसमें प्रथम पक्ष के अवध पटेल हुआ दूसरे पक्ष से गंगेश यादव , दीनानाथ यादव , पंधारी लाल व अरविंद यादव घायल हो गए। सूचना पर मौके पर थाना मड़ियाहूं कि पुलिस पहुंची तथा दोनों पक्षों के घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं इलाज हेतु ले आए और चिकित्सकों की राय पर गंभीर रूप से घायल अमन पटेल को जिला अस्पताल जौनपुर उचित इलाज हेतु भेज दिया गया । और दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर रपट दर्ज कर पुलिस नियमानुसार कार्यवाही कर रही है।
संवादाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS