जौनपुर।
आम तोड़ने के विवाद / आगामी ग्राम पंचायत चुनाव की दुश्मनी को लेकर दो पक्षों में मारपीट।
रामपुर थाना अंतर्गत पचौली ग्राम सभा में राजेश तिवारी व संजय यादव के बीच में सदैव से ग्राम सभा के चुनावी विवाद रहा है और उसी को मद्देनजर रखकर आज जब राजेश तिवारी आम तोड़ रहे थे और उसी को विवाद बनाकर संजय यादव अपने साथियों के साथ धारदार हथियार लेकर राजेश तिवारी के घर चल गए और राजेश तिवारी व उनके परिवार के लोगों पर हमला कर दिया जिससे राजेश तिवारी और शिवम तिवारी तथा अन्य लोग घायल हो गए जिससे राजेश तिवारी के घर के शिवम तिवारी को धार धार हथियार से पेट में गहरी चोट आई और प्रदीप उपाध्याय का सर फट गया दोनों लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर इलाज हेतु ले जाया गया दोनों लोगों की हालत गंभीर देख कर रामपुर सामुदायिक केंद्र के चिकित्सकों द्वारा उन्हें जिला अस्पताल इलाज हेतु भेज दिया गया और थानाध्यक्ष रामपुर बालेंद्र यादव द्वारा रपट दर्ज कर मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्यवाही की जा रही है।
संवादाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS