जौनपुर
आबादी की भूमि को लेकर दो पक्षों में मारपीट
बरसठी थाना अंतर्गत सराय विक्रम गांव में पुरानी आबादी को लेकर आशुतोष सिंह व राजेश सिंह में भूमि को लेकर विवाद था की आशुतोष सिंह का आरोप है कि दिनांक 1 जून 2020 को दूसरे पक्ष राजेश सिंह व उनके परिवार के लोग विवादित भूमि पर निर्माण काम करके कब्जा करना प्रारंभ कर दिए इसका विरोध आशुतोष सिंह द्वारा किया गया तो सभी लोगों ने मिलकर आशुतोष पर हमला कर दिया जिससे उनको चोटे आई इसकी सूचना थाना बरसठी पर होने पर सिपाही द्वारा आशुतोष सिंह की इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरसठी कराया गया और राजेश सिंह व उनके परिवार के लोगों का चालान धारा 151 सीआरपीसी में उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं के यहां कर दिया गया।
संवादाता
रवि कुमार केसरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS