दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जब बैंक्वेट हॉल को कोरोना मरीजों के अस्पताल में तब्दील किया गया तो उनके मालिकों ने अदालत का रुख कर लिया है। नारायणा के अजालिया, कीर्ति नगर के शुभ निमंत्रण, पीरागढ़ी के ग्रीन लॉन्ज ओरेवेला, वेडिंग्ज डॉट इन सहित कई बैंक्विट हॉल, मंडपों में कोविड केयर के लिए बिस्तर को लगाने का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है।
जल्द ही केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार, नगर निगम के चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम यहां दौरा करने आएगी और व्यव्सथाओं का निरीक्षण करेगी। तो दूसरी तरफ बैंक्विट मालिकों ने अब न्यायालय की शरण में जाने का फैसला लिया है।
बैंक्विट हॉल मालिकों ने बताया कि कई जगह शॉपिंग मॉल परिसर में ही बैंक्विट हॉल हैं तो क्या वहां जो बाकी लोग आएंगे उनको संक्रमण होने की संभावना नहीं .
COMMENTS