जौनपुर।
सड़क सुरक्षा अभियान के तहत ए0आर0टी0ओ0 जौनपुर एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा किया गया चालान।
कोरोना महामारी के मद्देनजर जिला व तहसील स्तरो पर काटा गया चालान ।इस दौरान जनसामान्य से सड़क सुरक्षा यातायात नियम के पालन हेतु अनुरोध किया गया। यातायात नियमों के उल्लघन करने की स्थिति में बिना हेलमेट पहने 63 वाहन चालको का मौके पर चालान भी किया गया। उक्त अतिरिक्त हेलमेट न लगाने वाले दो पहिया वाहन चालकों को फूल प्रदान किया गया और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। यह कार्यक्रय ए0आर0टी0ओ0 कार्यालय लाइन बाजार चैराहा, सिपाह चैराहा एवं अन्य और स्थानों पर आयोजित किया गया। जागरूकता कार्यक्रम में कार्यालय के समस्त कर्मचारी एवं प्रवर्तन सिपाही मौजूद रहे।
इसी प्रकार मड़ियाहूं कोतवाली गेट के सामने क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं विजय सिंह द्वारा बिना मास्क लगाए हो वाहन चालकों को रोककर समझाया गया हुआ उनका चालान भी काटा गया।
संवादाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS