रोटरी: पंकज जड़िया 2020-21 डिस्ट्रिक्ट को-चेयरमैन पब्लिक इमेज (मध्यप्रदेश) बने।
दतिया/रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3053 के 2020-21 गवर्नर हरीश गौर ने अपनी डिस्ट्रिक्ट टीम का गठन करते हुये। आगामी 1जुलाई से जिले दतिया को पहली बार डिस्ट्रिक्ट टीम में शामिल करते हुये दतिया मिडटाउन अध्यक्ष पंकज जड़िया को 2020-21 डिस्ट्रिक्ट को-चेयरमैन पब्लिक इमेज (मध्यप्रदेश) बनाया गया है।
गौरतलब है कि पिछले कई वर्षों से पंकज जड़िया रोटरी क्लब दतिया के अध्यक्ष है। उनका कार्यकाल 30 जून को पूरा हो रहा है। उनकी मेहनत, कार्यशैली और लगन को देखते हुये दतिया के इतिहास मे पहली बार किसी रोटोरियन को जगह दी गयी है। पंकज जड़िया ने अपने कार्यकाल में कई चुनौतीपूर्ण कार्यो को पूरा किया है। साथ ही साथ दतिया मे रोटरी क्लब की नींव डाली है। अभी हाल मे ही जिला न्यायालय दतिया विधिक सेवा प्राधिकरण पी.एल.वी मे शामिल किया गया है।वर्तमान मे उपाध्यक्ष श्री श्री 1008 चैतन्य आश्रम हनुमान गढ़ी ट्रस्ट दतिया,प्रवक्ता सर्राफा एसोसिएसन संध दतिया के पद पर आसीन है। को-चेयरमैन पब्लिक इमेज (मध्यप्रदेश) बनने पर रोटरी क्लब दतिया मिडटाउन के सभी सदस्यों ने बधाई दी है।
दतिया/रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3053 के 2020-21 गवर्नर हरीश गौर ने अपनी डिस्ट्रिक्ट टीम का गठन करते हुये। आगामी 1जुलाई से जिले दतिया को पहली बार डिस्ट्रिक्ट टीम में शामिल करते हुये दतिया मिडटाउन अध्यक्ष पंकज जड़िया को 2020-21 डिस्ट्रिक्ट को-चेयरमैन पब्लिक इमेज (मध्यप्रदेश) बनाया गया है।
गौरतलब है कि पिछले कई वर्षों से पंकज जड़िया रोटरी क्लब दतिया के अध्यक्ष है। उनका कार्यकाल 30 जून को पूरा हो रहा है। उनकी मेहनत, कार्यशैली और लगन को देखते हुये दतिया के इतिहास मे पहली बार किसी रोटोरियन को जगह दी गयी है। पंकज जड़िया ने अपने कार्यकाल में कई चुनौतीपूर्ण कार्यो को पूरा किया है। साथ ही साथ दतिया मे रोटरी क्लब की नींव डाली है। अभी हाल मे ही जिला न्यायालय दतिया विधिक सेवा प्राधिकरण पी.एल.वी मे शामिल किया गया है।वर्तमान मे उपाध्यक्ष श्री श्री 1008 चैतन्य आश्रम हनुमान गढ़ी ट्रस्ट दतिया,प्रवक्ता सर्राफा एसोसिएसन संध दतिया के पद पर आसीन है। को-चेयरमैन पब्लिक इमेज (मध्यप्रदेश) बनने पर रोटरी क्लब दतिया मिडटाउन के सभी सदस्यों ने बधाई दी है।
COMMENTS