जौनपुर।
ज्ञात हो कि कस्बा मडियाहू एवं तहसील मड़ियाहूं में सदैव से सांप्रदायिक सौहार्द का माहौल रहा जिसे खराब करने की कुछ लोग सोशल मीडिया / फेसबुक के जरिए कर रहे हैं जिसका असर मडियाहूं तहसील में जवन्सीपुर, रामपुर, आलमगंज, व अन्य जगहों पर देखने को मिल रहा है।
ऐसा ही कस्बा मडियाहू में कुछ लोगों द्वारा किया जा रहा है जिस पर कार्यवाही करने की प्रशासन को सख्त जरूरत है ताकि सांप्रदायिक सौहार्द व एकता बनी रहे और ऐसे लोग जो फेसबुक पर अफवाह फैला रहे हैं उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही हो सके।
तथा उनके द्वारा जो मीडिया पर भी अभद्र टिप्पणी की गई है उसके खिलाफ भी प्रशासन कार्यवाही करें ताकि भविष्य में ऐसा और लोग न कर सके।
संवादाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
कस्बा मडियाहू में भी कुछ लोगों द्वारा फेसबुक के जरिए सांप्रदायिकता फैलाने की साजिश।
ज्ञात हो कि कस्बा मडियाहू एवं तहसील मड़ियाहूं में सदैव से सांप्रदायिक सौहार्द का माहौल रहा जिसे खराब करने की कुछ लोग सोशल मीडिया / फेसबुक के जरिए कर रहे हैं जिसका असर मडियाहूं तहसील में जवन्सीपुर, रामपुर, आलमगंज, व अन्य जगहों पर देखने को मिल रहा है।
ऐसा ही कस्बा मडियाहू में कुछ लोगों द्वारा किया जा रहा है जिस पर कार्यवाही करने की प्रशासन को सख्त जरूरत है ताकि सांप्रदायिक सौहार्द व एकता बनी रहे और ऐसे लोग जो फेसबुक पर अफवाह फैला रहे हैं उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही हो सके।
तथा उनके द्वारा जो मीडिया पर भी अभद्र टिप्पणी की गई है उसके खिलाफ भी प्रशासन कार्यवाही करें ताकि भविष्य में ऐसा और लोग न कर सके।
प्रगति मीडिया की लोगों से अपील की अफवाहों में न पड़े तथा अपने भाईचारे को बनाए रखें।
संवादाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS