जौनपुर।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
कोरोना वारियर्स (पुलिस) पर ड्यूटी के दौरान फुल वर्षा कर स्वागत किया गया।
मड़ियाहूं कस्बे में आज दिनांक 9 मई 2020 शाम लगभग 6:00 बजे जब स्थानीय पुलिस वाले शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं आवश्यक वस्तुओं की दुकान का कार्य देख रहे थे । जिसमें प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन ,उपनिरीक्षक शिवपूजन ,अनिल सिंह, सर्वेश विक्रम यादव ,समस्त पुलिस प्रशासन के साथ थाना से रेलवे स्टेशन मड़ियाहूं की तरफ जा रहे थे।उसी समय सदर गंज मोहल्ले में स्थित राम जानकी मंदिर के सामने व्यापारियों द्वारा कोरोनावायरस टीम / पुलिस प्रशासन के ऊपर फूलों की वर्षा जनता द्वारा अपने छतो से की गई।
फुल वर्षा के टीम का नेतृत्व अनुज चौरसिया, राकेश सभासद ,अनिल गुप्ता ,मनोज चौरसिया ,रमाशंकर चौरसिया, सरदार मोनू सिंह ,विकास मोदनवाल, रूपेश जायसवाल इत्यादि लोगों ने किया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन ने कस्बा निवासियों द्वारा किए गए स्वागत का आभार प्रकट किया और कहा कि जनता द्वारा ऐसे स्वागत किए जाने पर हम लोगों के अंदर पावर / शक्ति पैदा होती है जिससे हम लोग जनता की और सेवा कर सके और जनता को अपने परिवार की भांति ही उनका देखभाल कर सकें।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS