जौनपुर।
कस्बा मडियाहू में लाकडाउन का पालन नहीं कोरोना बढ़ने की प्रबल आशंका।
![]() |
स्थान कस्बा मडियाहू का बाजार समय लगभग 10:00 बजे दिन दिनांक 23 मई 2020 |
जौनपुर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है वह किसी भी समय 100 का आंकड़ा पार कर सकता है मड़ियाहूं तहसील में भी बहुत अत्यधिक कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है और कस्बा मडियाहू ,रामनगर ब्लॉक ,मड़ियाहूं ब्लॉक में इसकी संख्या प्रवासी मजदूर / कामगारों के आने से अत्यधिक बढ़ गई है। परंतु इसके बावजूद भी कस्बा मडियाहू लाकडाउन का जो निर्देश जिलाधिकारी महोदय जौनपुर द्वारा जारी किया गया है। उसका पालन नहीं हो रहा है कस्बा मडियाहू में मोटरसाइकिल पर दो - दो सवालिया तथा चार पहिया वाहन पर 4-4 ,5-5 लोग बैठकर सफर कर रहे हैं ।
और दुकानों पर बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं हो रहा है । जिसमें प्रवासी मजदूर / कामगार इस समय आए हुए हैं और वह कस्बा मडियाहू में सामान्य लोगों में बिना मास्क लगाए ही भ्रमण कर रहे हैं जिस पर प्रशासन कदापि ध्यान नहीं दे रहा है और छुट दे रहा है जिससे कस्बा मडियाहू में तथा अगल - बगल के गांवो, ब्लॉको और तहसीलों में कोरोना महामारी की बढ़ने की प्रबल आशंका बढ़ गई है।
यदि प्रशासन ने अतिशीघ्र इस पर ध्यान नहीं दिया तो बहुत ही कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ेगा क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों के निवासी अपने गांव में प्रवासी मजदूरों / कामगारों के आने पर गांव में बने कोरोना आश्रय स्थल पर ले जा रहे हैं और उनका चेकिंग भी स्वास्थ्य केंद्रों पर करवा रहे हैं । परंतु खेद का विषय है कस्बा मडियाहू में जो भी प्रवासी मजदूर या कामगार अन्य प्रदेशों से आ रहे हैं उनके घरवाले उन्हें अपने घरों में छुपा कर रख रहे हैं और उनकी कोई जांच भी नहीं करवा रहे हैं ।
यदि इसी प्रकार कोई भी विरोध कर रहा है तो उससे झगड़ा करने पर भी आमादा हैं। इससे यह प्रतीत होता है कि कस्बा के नगरी क्षेत्रों के लोग कोरोना महामारी पर ध्यान न देकर इसे बढ़ाने में सहयोग ही कर रहे हैं।
संवादाता
रवि कुमार केशरी
COMMENTS