जौनपुर।
संवादाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
प्रवासी मजदूर के आने से जनपद जौनपुर में कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी।
जिले में 74 लोगों की सैपलिंग की जांच रिपोर्ट में चार लोगों का कोरोना पाँजिटिव पाया गया।वही 70 लोगों का कोरोना रिपोर्ट निगेटिव पाया गया। जनपद जौनपुर के मड़ियाहूं तहसील में कोरोना पॉजिटिव की संख्या एक और बढ़कर 4 हो गई जोकि बरसठी थाना अंतर्गत हरद्वारी गांव में पाया गया । जिससे मड़ियाहूं तहसील ,कस्बा मडियाहू ,एवं जनपद जौनपुर में चारों तरफ कोरोना महामारी को लेकर भय व्याप्त है ।क्योंकि जनपद जौनपुर के प्रवासी मजदूर दिल्ली, सूरत ,अहमदाबाद मुंबई ,पुणे ,कोलकाता व देश के अन्य राज्यों में बहुतेरे हैं और उत्तर प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सभी प्रवासी मजदूरों को जिले में लाया जा रहा है जो वैध तरीके से आ रहे हैं उनकी तो थर्मली स्कैनिंग और जांच हो जा रही है परंतु जो लोग अवैध तरीके से ट्रकों और साइकिल व अन्य तरीके से आ रहे हैं उनकी स्पेलिंग नहीं हो पा रही है और उनके परिवार के लोग अपने परिवार में छुपा कर रख रहे हैं जिससे अगल-बगल कोरोना बढ़ने की ज्यादा आशंका है।
हरिद्वार में पाया गया कोरोना पॉजिटिव पीड़ित व्यक्ति जिसका। नाम अच्छे लाल पटेल है वह मुंबई से सड़क मार्ग से अपने साथी एक अन्य के साथ आया था इसे इलाज हेतु बी0एच0यू0 वाराणसी भेज दिया गया।
संवादाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS