जौनपुर।
कोरोना महामारी के समय थर्मल स्केनर भेट कर समाजसेवी ने मनाई अपनी शादी की सालगिरह।
जौनपुर - समाजसेवी दीलीप राय बलवानी द्वारा रविवार को अपनी शादी की सालगिरह के अवसर पर कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह को 20 थर्मल स्कैनर भेंट किये गए, जिससे कोरोना संभावित लोगों की जांच में मदद मिल सके। जिलाधिकारी ने दिलीप राय बलवानी को शादी की सालगिरह की बधाई दी और उनके इस कार्य के लिए उन्हें सराहा। इस अवसर पर दिलीप राय बलवानी ने कहा कि इस महामारी के दौर में जिला प्रशासन का हर व्यक्ति को सहयोग करना चाहिए जिससे इस महामारी पर पूरी तरह नियंत्रण पा सकें। इसके पूर्व में जिलाधिकारी के आह्वान पर गौशालाओं के लिए 100 कुंतल भूसा और लोगों की मदद के लिए प्रतिदिन राशन किट बांटने में भी जुटे हुए है।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने अपने ड्राइवर अर्दली के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का भी थर्मल स्कैन कर उनका बॉडी टेंपरेचर नापा। इस दौरान जिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर ए0के0 शर्मा भी मौजूद रहे।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS