जौनपुर।
संवादाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
आशंका के मुताबिक मुंबई महाराष्ट्र आए लोगों द्वारा क्षेत्र में कोरोना का प्रकोप बढ़ गया। मड़ियाहूं तहसील में तीन संक्रमित मिले।
जैसा की आशंका था कि अवैध रूप से जनपद जौनपुर में आ रहे प्रवासी लोगों द्वारा क्षेत्र में कोरोना की महामारी फैलाने का खतरा है उस पर प्रशासन को सख्त ध्यान देने की जरूरत है यह बात विगत कई दिनों से उठाया जा रहा था वह आशंका आज सत्य हुई । मुंबई महाराष्ट्र से आए तीन लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए और तीनों लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जौनपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी रामजी पांडे द्वारा आज अधिकृत रूप से बताया गया कि जौनपुर जिले के मडियाहू तहसील में 3 लोग जो मोटरसाइकिल व अन्य वाहनों से आ गए और क्षेत्र में लोगों से मिलते जुलते व भ्रमण करते रहे तबीयत खराब होने पर जांच करने पर वह लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए दो लोग रामनगर ब्लाक के पाएंगे पहला छांगापुर ग्राम के बृजेश यादव पुत्र छोटेलाल मुंबई अपने दो साथियों के साथ मोटरसाइकिल से गोरेगांव से आए और अब वह संक्रमित पाए गए दूसरा उसी ब्लॉक के ग्राम लाखापुर संजय पटेल पुत्र आर0एन0 पटेल जो चार पहिया वाहन से अपने 4 साथी के साथ गोरेगांव घाटकोपर मुंबई से आए हैं तथा तीसरा व्यक्ति रामपुर ब्लाक के घाघरपुर, पृथ्वीपुर के संजय सिंह पुत्र रामसमुझ सिंह है जो दो पहिया वाहन से अपने एक साथी के साथ आए हैं सभी लोग मोटरसाइकिल एवं चार पहिया वाहनों से मुंबई से मड़ियाहूं तक का सफर किए हैं इसमें कोई व्यक्ति एक मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति, एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति और चार पहिया में पांच - पांच व्यक्ति आए हैं जो महाराष्ट्र से मध्य प्रदेश होते हुए उत्तर प्रदेश तक आए है जबकि संपूर्ण भारत में लाकडाउन का पालन हो रहा है और नियमानुसार एक मोटरसाइकिल पर एक व्यक्ति आ सकता है और चार पहिया वाहन में केवल 3 लोग ही आ सकते हैं साथ ही उनके पास विधिक पास भी होना चाहिए वह लोग कैसे उत्तर प्रदेश तक आ गए और पुलिस और प्रशासन व्यवस्था क्या करती रही यह भी खेद का विषय है ।
इससे स्पष्ट होता है कि लाकडाउन की घोषणा प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश की सरकारें करती रहे उसका पालन नहीं हो रहा है और इसी के कारण खतरा कोरोना महामारी का बढ़ रहा है जिस पर ध्यान देने की अति आवश्यकता है पूर्व में 9 व्यक्ति जनपद में कोरोना के मरीज थे जिसमें से आठ स्वस्थ होकर अपने घर चले गए थे अब बढ़ने से जनपद जौनपुर में और पूर्वांचल में प्रवासी मजदूर / प्रवासी लोगों के आने से प्रशासन को और ध्यान देने की जरूरत है नहीं तो ग्रामीणाचलों में जब महामारी फैलेगी उसे रोक पाना प्रशासन के लिए बहुत कठिन हो जाएगा।
संवादाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS