जौनपुर।
2 साल से फरार अभियुक्त को कोतवाली मड़ियाहूं द्वारा गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक जौनपुर एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशों का पालन करते हुए क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं विजय सिंह व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मड़ियाहूं त्रिवेणी लाल सेन इस कोरोना महामारी के बचाव का प्रयास करते हुए भी अपराधियों पर अंकुश लगाने की नियत से सदैव प्रयासरत रहे उसी का आज सफलता यह रही कि लगभग 2 वर्षों से न्यायालय के आदेशों के बाद भी फरार चल रहा अभियुक्त बृजेश कुमार उर्फ विजय हरिजन पुत्र तीरथ उर्फ राम तीरथ हरिजन निवासी ग्राम पहाड़पुर थाना करौदीकला जिला सुल्तानपुर जिसकी उम्र लगभग 25 वर्ष थी मड़ियाहूं थाना के अपराध संख्या 908 / 2017 अंतर्गत धारा 392 ,504, 506 ,411, I.P.C मे नामजद था परंतु वह फरार चल रहा था आज मुखबीर से सूचना मिली उक्त अपराधी किसी अपराध को अंजाम देने के लिए शिवपुर बाईपास थाना मड़ियाहूं के पास आने वाला है जिससे प्रभारी निरीक्षक मड़ियाहूं मयफोर्स अपने उपनिरीक्षक शिव पूजन व कांस्टेबल सर्वेश विक्रम यादव, अनिल सिंह तथा अन्य मड़ियाहू थाना के सिपाही गणों के साथ अभियुक्त को लगभग 6:30 सुबह में धर दबोचा और उसका चालान नियमानुसार जौनपुर न्यायालय हेतु भेज दिया गया।
संवादाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
2 साल से फरार अभियुक्त को कोतवाली मड़ियाहूं द्वारा गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक जौनपुर एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशों का पालन करते हुए क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं विजय सिंह व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मड़ियाहूं त्रिवेणी लाल सेन इस कोरोना महामारी के बचाव का प्रयास करते हुए भी अपराधियों पर अंकुश लगाने की नियत से सदैव प्रयासरत रहे उसी का आज सफलता यह रही कि लगभग 2 वर्षों से न्यायालय के आदेशों के बाद भी फरार चल रहा अभियुक्त बृजेश कुमार उर्फ विजय हरिजन पुत्र तीरथ उर्फ राम तीरथ हरिजन निवासी ग्राम पहाड़पुर थाना करौदीकला जिला सुल्तानपुर जिसकी उम्र लगभग 25 वर्ष थी मड़ियाहूं थाना के अपराध संख्या 908 / 2017 अंतर्गत धारा 392 ,504, 506 ,411, I.P.C मे नामजद था परंतु वह फरार चल रहा था आज मुखबीर से सूचना मिली उक्त अपराधी किसी अपराध को अंजाम देने के लिए शिवपुर बाईपास थाना मड़ियाहूं के पास आने वाला है जिससे प्रभारी निरीक्षक मड़ियाहूं मयफोर्स अपने उपनिरीक्षक शिव पूजन व कांस्टेबल सर्वेश विक्रम यादव, अनिल सिंह तथा अन्य मड़ियाहू थाना के सिपाही गणों के साथ अभियुक्त को लगभग 6:30 सुबह में धर दबोचा और उसका चालान नियमानुसार जौनपुर न्यायालय हेतु भेज दिया गया।
संवादाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS