कोरोना महामारी से लड़ने के वन विभाग की तरह अन्य विभागों को पहल करनी चाहिए- उपायुक्त
सिमडेगा- कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से लड़ने तथा बचाव हेतु वन विभाग, सिमडेगा ने उपायुक्त सिमडेगा श्री मृत्युंजय कुमार बरणवाल को ₹107000(एक लाख सात हजार रुपये) की सहायता राशि का बैंक ड्राफ्ट सौंपा। यह राशि कोरोना सहायता कोष,सिमडेगा में वन विभाग,सिमडेगा द्वारा निर्गत किया गया, इसमें विभाग के सभी कर्मियों ने आपसी सहयोग से राशि एकत्र कर ड्राफ्ट के माध्यम से कोरोना सहायता कोष, सिमडेगा को प्रदान किया। उपायुक्त को राशि प्रदान करते हुए वन पदाधिकारी श्री परवेश अग्रवाल ने कहा कि मानव जीवन तथा प्राकृतिक को बचाने में वन विभाग की भूमिका अहम है सालों भर वन विभाग प्राकृतिक तथा मानव सभ्यता में आपसी सामंजस्य स्थापित करने हेतु कार्य करता रहता है। महामारी के इस समय में मानव जीवन को बचाने हेतु वन विभाग की ओर से यह सहायता राशि प्रदान की जा रही है ताकि मानव और प्राकृति दोनों को बचाया जा सके।उपायुक्त ने वन विभाग की प्रशंसा करते हुए कहा कि महामारी से बचाव हेतु वन विभाग की पहल सराहनीय है तथा जिला स्तर के सभी विभागों को इस तरह की पहल करनी चाहिए ताकि इस महामारी से जिले के आम लोगों को बचाव हेतु हर सुविधाएं ससमय प्रदान की जा सके।
COMMENTS