फतेहपुर: सूबे के मुखिया योगी सरकार कोरोना वायरस जैसे महा आपातकाल को देखते हुए 21 दिवसीय लॉक डाउन की घोषणा कर शराब की बिक्री में प्रतिबंध लगा दिया था। किंतु ज्यादातर सरकारी ठेके के आसपास ग्रामीण अंचलों में अवैद्य रूप से शराब की बिक्री निर्वाध गति से जारी है। जिसमे कही न कही आबकारी विभाग की संरक्षण प्राप्त है। इसी क्रम में औंग थाना क्षेत्र में एस ओ जी टीम स्थानीय पुलिस की मदद से शराब बेच रहे एक ब्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 7 अप्रैल 2020 को थाना औंग से उपनिरीक्षक संतोष सिंह, उपनिरीक्षक ब्रह्म देव गोस्वामी मय हमराही फोर्स व एस ओ जी टीम के साथ में थानपुर रोड पर देसी शराब ठेका के पीछे गेहूं के खेत में छापा मारकर अभियुक्त श्रीराम यादव के कब्जे से 162 पव्वा देशी शराब नाजायज बरामद किया गया जिस पर थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 23/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम व धारा 188, 269, 270 भादवि पंजीकृत किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 7 अप्रैल 2020 को थाना औंग से उपनिरीक्षक संतोष सिंह, उपनिरीक्षक ब्रह्म देव गोस्वामी मय हमराही फोर्स व एस ओ जी टीम के साथ में थानपुर रोड पर देसी शराब ठेका के पीछे गेहूं के खेत में छापा मारकर अभियुक्त श्रीराम यादव के कब्जे से 162 पव्वा देशी शराब नाजायज बरामद किया गया जिस पर थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 23/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम व धारा 188, 269, 270 भादवि पंजीकृत किया गया।
COMMENTS