किशनपुर थाना क्षेत्र के कालका का पुरवा मजरा अहमद गंज तिहार निवासी मथुरा प्रसाद की पुत्री जसोमत पत्नी रमेश के घर में दोपहर अज्ञात कारणों से आग लग गई थी. जिससे उसके घर में रखा गृहस्थी का पूरा सामान समेत गेहूं चावल सिलाई मशीन कपड़ा नगदी जलकर खाक हो गई थी. जिसकी सभी जिम्मेदार अधिकारियों को जानकारी तो हुई परंतु किसी जिम्मेदार को उस गरीब पीड़िता को सहायता देने का टाइम नहीं मिला परंतु सूचना मिलते ही देर शाम पूर्व की भांति इस बार भी पूर्ति निरीक्षक आशुतोष त्रिपाठी ने तत्काल आकर 50 किग्रा गेहूं और 50 किग्रा चावल सब्जी दाल आदि खाद्य सामग्री देकर पीड़िता को ढांढस बंधाया और ऐसे पीड़ितों की हमेशा मदद करने की बात कही.
वही ग्रामीणों ने बताया 3 वर्ष पहले भी अहमद गंज तिहार में भीषण आग से दर्जनों घर जल गए थे. जिसमें पूर्ति निरीक्षक ने भारी सहयोग किया था.
COMMENTS